सड़क हादसा : शिक्षका की सड़क हादसे में मौत, दो दिन पहले ही हूई थी सगाई।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

सगाई के अगले दिन यूनिवर्सिटी जा रहीं ग्राफिक एरा की शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह स्कूटर से सड़क पार कर रही थीं, तभी सामने से आई रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं, दो दिन पहले जिस घर में खुशियां आई थीं, वहां अब मातम पसर गया।

यह भी पढ़ें 👉  **KVR हॉस्पिटल: आयुष्मान योजना में लूट का खेल, मरीजों से वसूली, दवाइयों की हेरा-फेरी और सिस्टम की संदिग्ध चुप्पी**

 

 

एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह हरिद्वार बाईपास पर हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक युवती लहूलुहान पड़ी थी। पास में ही क्षतिग्रस्त स्कूटर और रोडवेज की बस खड़ी थी। पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, दोपहर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती की पहचान प्रीति जगूड़ी (25) पुत्री जयप्रकाश जगूड़ी निवासी अजबपुर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  भूमि के इष्टतम उपयोग पर मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक, विभागों को हॉलिस्टिक प्लान बनाने के निर्देश

 

 

एसओ ने बताया कि प्रीति जगूड़ी ग्राफिक एरा विवि विवि में नर्सिंग की शिक्षक थीं। बुधवार को ही उनकी सगाई हुई थी। रोज की तरह बृहस्पतिवार को भी सुबह करीब आठ बजे घर से विवि के लिए निकली थीं।

यह भी पढ़ें 👉  दबंगई का खेल खत्म — SSP मंजुनाथ ने लिया तत्काल संज्ञान, सभी आरोपी पकड़े गए** पन्नू का लाइसेंसी लाइसेंसी रिवाल्वर जफ़्त लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही** दोहराई हरकत तो लगेगा गुंडा एक्ट और होगी जिला बदरी की कार्यवाही*

 

 

हरिद्वार बाईपास पर स्कूटर से सड़क पार करने लगीं। इस बीच आईएसबीटी की ओर जाती बस ने स्कूटर को टक्कर मार दी। प्रीति के पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *