लाइट और साउंड शो का आमडण्डा में हुआ भूमि पूजन।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय सह – सम्पादक

रामनगर में पर्यटन के क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है जिसके चलते अन्य राज्यों की तरह रामनगर में भी लाइट एंड साउंड शो के लिए शासन ने स्वीकृति दी है। उसी क्रम में आज विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी के द्वारा रामनगर के आमडण्डा मैं लाइट और साउंड शो का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया। यह लाइट साउंड 6 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है इसका एक करोड़ रुपया पिछली फाउंडेशन की बैठक में जारी हो गया था, तथा इसका तत्काल निर्माण होना है। इसी क्रम में इसका भूमि पूजन किया गया। आपको बता दें कि पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कॉर्बेट पार्क में लाइट एंड साउंड शो बनाने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की योग टीम उपविजेता बनी।

 

वही विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने बताया कि जिस तरह अक्षरधाम में लाइट और साउंड शो होता है उसी प्रकार लाइट और साउंड शो के माध्यम से जंगली जानवरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। स्थानीय लोगों के लिए भी आकर्षक का केंद्र होगा। यहां पर आने वाले पर्यटक भी इसका लाभ उठा सकेंगे और यहां से मायूस नहीं होकर नहीं लौटेंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। इस इस भूमि पूजन के शुभारंभ के समय बिजरानी आरओ वीरेंद्रपाल वन कर्मचारी रोशन कुमार नरेंद्र शर्मा, जगमोहन सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र चौहान, संजय डोरबी, ललित आर्य, पंकज मंदोलिया, आशीष ठाकुर, अरुन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *