धार्मिक अनुष्ठान में जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी पलट गई, हादसे में 19 श्रद्धालु हुए घायल।

ख़बर शेयर करें -

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

हिमाचल प्रदेस के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृहजिला हमीरपुर के सुजानपुर में खेरी पंचायत में धार्मिक अनुष्ठान में जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी पलट गई। हादसे में 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, सभी पिकअप सवार पंचायत निवासी कल्याण चंद्र पुत्र जगत राम के घर पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल की बड़ी कार्रवाई: 918 ग्राम चरस बरामद, तस्कर स्कूटी सहित गिरफ्तार।

 

 

इसी दौरान चढ़ाई चढ़ते हुए गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह साथ लगते मोड़ से नीचे लुढ़क गई। सूचना मिलते ही सुजानपुर प्रशासन की ओर से उपमंडल अधिकारी राकेश शर्मा, तहसीलदार अशोक पठानिया, सुजानपुर पुलिस मौके पर पहुंची।

रोगी वाहन से घायलों को सिविल अस्पताल सुजानपुर में पहुंचाया गया, जहां पर प्रामथिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. तहसीलदार अशोक पठानिया ने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए करीब 10 लोगों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रेफर किया गया है. अन्य 8 लगों को सुजानपुर अस्पताल में प्रथम उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना में सविता कुमारी, अनुभव, माया देवी, अनीता, अमर कुमार, रवि कुमार, प्रिंजल रीना देवी, गोरी, रीता देवी, वीणा देवी, अनुबाला और आदित्य कुमार अरनिया घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  म्यांमार साइबर फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश — Uttarakhand STF की बड़ी कार्रवाई।

डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि घायल 19 लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सुजानपुर अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ लोगों को भी प्राथमिक उपचार के बाद ऐहतियात के तौर पर हमीरपुर रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *