पुष्कर हॉबी क्लासेज के तत्वावधान में विश्व योग दिवस के अवसर पर कॉर्बेट मोटेल में नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

ख़बर शेयर करें -

#योग_दिवस_पर_योगा_और_डांस_कंपटीशन 

 

पुष्कर हॉबी क्लासेज के तत्वावधान में विश्व योग दिवस के अवसर पर कॉर्बेट मोटेल में नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बच्चों ने योगासनों और नृत्यों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्हें योगाचार्य डॉ नितिन ढोमने, विनीत शर्मा, नृत्य निर्णयक जीत सिंह, रहे (पुष्कर हॉबी क्लासेज की संस्थापक पूनम गुप्ता) योगाचार्य मीना सती ने मिलकर पुरुष्कृत किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे एम्स ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का हाल-चाल जाना।

 

 

मुख्य अतिथि गणेश रावत रहे बच्चों को देखकर लग रहा है सचमुच रामनगर के बच्चे निखर रहे हैं। बच्चों को प्रथम, द्वितीया, तृतीया पुरस्कार दिया गया साथ ही सबको सांत्वना पुरस्कार दिया गया आने वाले समय मे भी हम इसी तरह प्रोग्राम करते रहंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *