पर्यटकों ने देवभूमि को बना डाला बार, स्वच्छता अभियान के दौरान सामने आई यह तस्वीर।

ख़बर शेयर करें -

पर्यटकों ने देवभूमि को बना डाला बार, स्वच्छता अभियान के दौरान सामने आई यह तस्वीर।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल में पिछले दिनों चलाये गए स्वच्छता अभियान के दौरान यह तस्वीर सामने आई। इतनी बड़ी संख्या में बियर सहित तमाम ब्रांड की खाली बोतले मिलने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरोवर नगरी में पर्यटन के नाम पर आने वाले लोग सिर्फ शराब पीने के लिए ही नैनीताल आते हैं। यहाँ मिली दर्जनों खाली बोतलें यह भी बताती हैं कि इस बार का पर्यटन सीजन शराब कारोबारियों की जेब भी खूब भर कर गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कम भूमि, कम जल में अधिक लाभ—मशरूम ग्राम किसानों के लिए वरदान: सीएम धामी

 

 

उत्तराखंड में गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिये आने वाले लोग किस कदर शराब का सेवन करते हैं, इसका जीता जागता उदाहरण नैनीताल में चलाये गये स्वच्छता अभियान के दौरान मिला। यहां डीएसबी रोड पर चले अभियान में ढेरों शराब की बोतलों को देख कर लगता है कि स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों ने सरोवर नगरी में शराब पीने के लिये ही आये थे। ये तस्वीरें सचमुच सोचने पर मजबूर करती हैं कि किस कदर लोग बेपरवाह होकर देवभूमि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग को एसपीवी रजिस्टर कर, जनवरी में पहली बोर्ड बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश दिए।

 

 

देवभूमि के पर्वतीय जिलों में गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए आने वाले पर्यटक राज्य की लाइफ लाइन माने जाते हैं। लेकिन अब यही लाइफ लाइन राज्य के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। इससे भले ही राजस्व में इजाफा हुआ हो लेकिन नशे की बढ़ती प्रवृत्ति प्रदेशभर के लोगो के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *