नशामुक्ति के लिए दस दिन की पोस्टर प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ।

ख़बर शेयर करें -

नशामुक्ति के लिए दस दिन की पोस्टर प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर। पीएनजी पीजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नशा मुक्त उत्तराखंड एवं ड्रग फ्री देवभूमि विषय पोस्टर प्रदर्शनी का शुभारंभ विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया। महाविद्यालय की ऑडिटोरियम गैलरी में नशा मुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसे दस दिनों तक देखा जा सकेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष गणेश रावत, श्रीमती अमिता लोहानी पूर्व उपाध्यक्ष महिला आयोग तथा सीएमएस रामनगर संयुक्त चिकित्सालय डॉ श्रीमती चंद्रा पंत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो मोहन चंद्र पांडे ने की।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रशासन का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन — कोसी रोड, चूड़ी गली और बाजार क्षेत्र में चला अभियान।

 

 

प्रदर्शनी का उद्देश्य नशे के खिलाफ जनता को जागरूक करना था। नशे का त्याग करके अध्यात्म को जीवन में अपनाएं अध्यात्म का नशा सदा कल्याणकारी रहेगा। यह मंतव्य व्यक्त करते हुए नोडल अधिकारी डॉक्टर जया भट्ट के द्वारा आग्रह करने पर उपस्थित अतिथियों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  महिला किसान सशक्तिकरण योजना’ और ‘फार्म लाइवलीहुड’ से ग्रामीण महिलाओं में आई आर्थिक मजबूती।

 

 

कार्यक्रम में एंटी ड्रग सेल के प्रकाश बिस्ट, रागिनी गुप्ता, गोविंद सिंह, डॉ शरद भट्ट, डॉ योगेश, डॉ कृष्णा भारती, दीपक खाती, डॉ डीएन जोशी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *