एक कांवड़िया गंगा नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा। एसडीआरएफ के जवान अपर उप निरीक्षक दीपक मेहता ने कांवड़िये को बचाया।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हरिद्वार – हरकी पैड़ी के समीप कांगड़ा पुल के पास घाट पर नहाते समय एक कांवड़िया गंगा नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा। घाट पर तैनात एसडीआरएफ के जवान अपर उप निरीक्षक दीपक मेहता ने कांवड़िये को बचा लिया। एसडीआरएफ जवान दीपक मेहता ने डूबते कांवड़िये तक पहुंचकर उसे नदी से खींचकर रेस्क्यू किया। इस दौरान कांवड़िया बेहोश हो गया।
एसडीआरएफ ने प्राथमिक उपचार देकर उसका जीवन बचाया। कांवड़िये का नाम अजय उम्र 20 वर्ष पुत्र कुणाल निवासी सोनीपत, हरियाणा बताया गया है। कांवड़िये के साथियों ने साथी का जीवन बचाने के लिए एसडीआरएफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।


