कांवड़ियों से भरे छोटे हाथी को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर हादसे में नौ कांवड़िए और चालक घायल।

ख़बर शेयर करें -

कांवड़ियों से भरे छोटे हाथी को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर हादसे में नौ कांवड़िए और चालक घायल।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे कांवड़ियों से भरे छोटे हाथी को टक्कर मार दी। हादसे में नौ कांवड़िए घायल और चालक हो गया। पुलिस ने सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चार कांवड़ियों समेत चालक की गंभीर हालत देखते हुए ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब दो बजे दिल्ली निवासी नौ कांवड़िए एक छोटे हाथी में सवार होकर हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे थे। जैसे ही छोटा हाथी हरिद्वार हाईवे पर स्थित एकता ईंटभट्टे के सामने पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  भूस्खलन प्रभावित बलियानाला क्षेत्र का शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया निरीक्षण, ट्रीटमेंट कार्यों में तेजी लाने के निर्देश।

 

ट्रक की टक्कर लगते ही छोटे हाथी में सवार कांवड़ियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा होते देख हाईवे से गुजर रहे लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें 👉  यूपीसीएल को मिलेगा तकनीक का बल, कार्ययोजना जल्द तैयार करने के निर्देश।

 

 

जहां डॉक्टरों ने चालक और चार कांवड़ियों की गंभीर हालत देखते हुए ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *