Arrest in Theft Case – चोरी के मामले में गिरफ्तारी: अभियुक्त को जेल भेजा गया।

Arrest in Theft Case
ख़बर शेयर करें -

Arrest in Theft Case – चोरी के मामले में गिरफ्तारी: अभियुक्त को जेल भेजा गया।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

Arrest in Theft Case – आज दिनांक 12.07.23 को वादी मुकदमा गिरीश चन्द्र पुत्र गोविन्द बल्लभ निवासी कोटद्वार रोड रामनगर ने दिनांक 10.07.23 की रात्रि को जसपुरिया लाईन स्थित अपने चाय के ठेले की चादर काटकर अज्ञात चोर द्वारा गैस चुल्हा व दुकान का अन्य सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा एफ आई आऱ नं0 309/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  देवखड़ी नाले में बाढ़ की मॉक ड्रिल: आपदा प्रबंधन की तत्परता से सफल रहा राहत-बचाव अभ्यास।

 

 

इसी प्रकार वादी दिनेश कुमार पुत्र कैलाश सिंह निवासी के एस इलैक्ट्रनिक्स नई लाईन बैण्ड वाली गली रामनगर ने दिनांक 10.07.23 की रात्रि को अपनी दुकान के काउन्टर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा इलैक्ट्रानिक्स का सामान चोरी करने के सम्बन्ध में मुकदमा एफ आई आऱ नं0 310/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कमरा न देने पर भड़का गुस्सा, होटल कर्मचारी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

उक्त घटनों के अनावरण हेतु तत्कला टीम का गठन कर अभियुक्तों की तलाश प्रारम्भ कर दी गयी तथा पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही से उक्त दोनों घटनाओं का 24 घण्टे के अन्दर अनावरण करते हुए अभियुक्त इमरान पुत्र वकीम निवासी नागाबाबा रोड नियर नगरपालिका खोड रामनगर जिला नैनीताल को गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त के कब्जे से वादी गिरीश चन्द्र की दुकान से चोरी गैस चुल्हा व समस्त बर्तन तथा वादी दिनेश कुमार की दुकान से चोरी इलैक्ट्रानिक्स का समस्त सामान बरामद किया गया। गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 रेनू, हे0कानि0 हेमन्त सिंह, कानि0 बिजेन्द्र सिंह शामिल रहे। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *