पीएम मोदी के आह्वान पर मोटा अनाज के महत्व को लेकर देशभर में चलाई जा रही मुहिम के निमित्त महिला मोर्चा बीजेपी द्वारा जुलाई माह को मिलेट माह (Millet Month) के रूप में मनाया जा रहा है।
अमित नौटियाल -संवाददाता
टिहरी – पीएम मोदी के आह्वान पर मोटा अनाज के महत्व को लेकर देशभर में चलाई जा रही मुहिम के निमित्त महिला मोर्चा बीजेपी द्वारा जुलाई माह को मिलेट माह (Millet Month) के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा बीजेपी दीप्ति रावत भरद्वाज ने टिहरी जिला ब्लॉक चंबा के केमवाल गाँव मे ग्रामीण महिलाओं के साथ श्री-अन्न (मोटा अनाज) का सहभोज किया।
और देहरादून महानगर महिला मोर्चा द्वारा आयोजित मिलेट्स टिफ़िन बैठक में उपस्थित होकर मोटा अनाज के उपयोग एवं उसके महत्व के बारे में चर्चा की कि किस तरह हमारे देश में मिलेट्स को अब श्री अन्न की पहचान दी गई है।
यह सिर्फ खेती और खाने तक ही सीमित नहीं है। श्री-अन्न भारत में समग्र विकास का एक माध्यम बन रहा है। और बताया गया की भारत सरकार किस तरह से किसानो को खेती के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष इंद्रा आर्य, जिला महामंत्री उर्मिला राणा, जिला उपाध्यक्ष शकुंतला भट्ट, ब्लॉक प्रमुख शिवानी, केमवाल ग्राम प्रधान राखी राणा भी उपस्थित रही।