दर्दनाक हादसा :माधव सिनेमा हॉल की पुरानी  दीवार गिरी दो मजदूरों की मौत, नौ घायलसूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा घायलों को पहुंचाया अस्पताल ।

ख़बर शेयर करें -

दर्दनाक हादसा:माधव सिनेमा हॉल की पुरानी  दीवार गिरी दो मजदूरों की मौत, नौ घायलसूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा घायलों को पहुंचाया अस्पताल ।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक भयानक हादसा हो गया है, जिसमें माधव सिनेमा हॉल की पुरानी बिल्डिंग की दीवार और छज्जे के साथ ही दीवार गिर गई। इस दुर्घटना में नौ मजदूर घायल हो गए, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों मजदूरों को अचेत अवस्था में मलबे से निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  जीरो टॉलरेंस नीति पर बड़ी कार्रवाई: हरिद्वार में जिला पूर्ति अधिकारी ₹50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल जांच पड़ताल की और डीएम, एसपी और आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। फिलहाल, जेसीबी द्वारा मलबे को हटाने का काम जारी है। यह हादसा अमरोहा नगर में आजाद रोड पर स्थित माधव सिनेमा हॉल में हुआ है, जहां पिछले तीन महीने से एक नए निर्माण का काम चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की सख्ती: ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को आपत्तिजनक पोस्ट हटाने के आदेश, पाँच मामलों में सुनवाई।

 

 

 

घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की संभावना जताई है और उन्हें लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। इस संबंध में बिल्डिंग निर्माण की अनुमति लेने की जांच भी कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बाघ का कहर: कोसी रेंज में व्यक्ति की दर्दनाक मौत, ढेला रेंज में मजदूरों की जान से खिलवाड़।

 

 

 

यह हादसा समुदाय के मन में गहरे दुख का कारण बना है और स्थानीय प्रशासन को इसे गंभीरता से निपटाने की जरूरत है। इस मुश्किल समय में हम सभी दुखभारी हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *