सभासद भुवन डंगवाल के सौजन्य से पम्पापुरी के सामुदायिक भवन में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

ख़बर शेयर करें -

सभासद भुवन डंगवाल के सौजन्य से पम्पापुरी के सामुदायिक भवन में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

सामाजिक संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स द्वारा संचालित स्वामी परमानंद धर्मार्थ पायनियर्स होम्योपैथिक औषधालय का सभासद भुवन डंगवाल के सौजन्य से पम्पापुरी के सामुदायिक भवन में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सेवा देते हुवे डाॅo सपना रावत द्वारा 55 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवा वितरित की गई। संस्था के अध्यक्ष दीवान सिंह नयाल ने बताया कि इंटरनेशनल पायनियर्स द्वारा संचालित औषधालय धर्मार्थ है, जहाँ अत्यंत निर्धन लोगों का निःशुल्क और अन्य लोगों से नाम मात्र शुल्क लिया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि यह औषधालय विगत 35 वर्षों से नगर की जनता को सेवा प्रदान कर रहा है, जिसे नगर के कुछ दानदाताओं के सहयोग से चलाया जा रहा है। उनके अनुसार, उनकी संस्था का उद्देश्य नगर के जन-जन तक होम्योपैथिक उपचार को पहुँचाना है। इसी क्रम में आज के शिविर का आयोजन भी रहा, वही सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया की पिछले ही सप्ताह वह भी इस संस्था के सदस्य बने है,

यह भी पढ़ें 👉  पंचम वित्त आयोग की संस्तुतियों पर सीएम धामी की बड़ी मंजूरी — 768.31 करोड़ की धनराशि जारी

 

 

 

संस्था का गैरराजनैतिक होने के कारण व निःस्वार्थ सेवा की भावना की वजह से ही,वह भी,संस्था में जुड़कर अपनी सेवा समाज के उन लोगो तक पहुँचाना चाहते है, जो आज़ भी समाज में ग़रीबी रेखा से भी निचले स्तर पर अपना जीवन व्यापन कर रहे है,आज़ कार्यक्रम में  कुबेर सिंह अधिकारी व धीरज उपाध्याय जी द्वारा अपना सहयोग दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

 

 

वही संस्था के सदस्य शिविर में सहयोग प्रदान करने वालों में सचिव वीरेन्द्र सिंह रावत, महिला पायनियर अध्यक्षा स्मृति मेहरोत्रा, सुधा मेहरोत्रा, राधा अग्रवाल, कमलेश्वर कांत जोशी, बचे सिंह डंगवाल, अशोक माहेश्वरी, दीपांशु अग्रवाल, प्रीति माहेश्वरी और हंसा नयाल आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *