“Tribute Paid to Kargil Martyrs by Former Soldiers in Ramnagar.”पूर्व सैनिको द्वारा रामनगर में कारगिल शहीदो को दी गयी श्रधांजलि।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

“Tribute Paid to Kargil Martyrs by Former Soldiers in Ramnagar. – “शहीदो के चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालो का यही आख़री निशा होगा” जब तक सूरज चाँद रहेगा,देशबंधु तेरा नाम रहेगा आज़ कारगिल दिवस पर ऐसे नारों से गूंज उठा सुबह शहर रामनगर उत्तराखंड का शहीद पार्क,पूर्व सैनिक कल्याण एवम उत्थान समिति द्वारा कारगिल युद्ध में सहादत देने वाले सभी वीर सैनिको की याद में शहीद पार्क में शहीदो हेतु कार्यक्रम रखा गया,जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपनी शौर्य गाथा का परिचय दिया और देश के लिए शहीद हो गए, पिछले 23 वर्षो से यह दिन ेएक दिवस और पर्व के रूप में पुरे देश में मनाया जा रहा है,इस अवसर पर आज़ उनके परिवारजन और पूर्व सैनिक कल्याण एवम उत्थान समिति के पदाधिकारियों द्वारा शहीदो को श्रधांजलि दी गयी, कार्यक्रम में आयी स्व राम प्रसाद ध्यानी जी की पत्नी श्रीमती जयंती देवी जी द्वारा सर्वप्रथम शहीद राम प्रसाद ध्यानी जी की मूर्ति पर व शहीद स्व विश्वबंधु रावत जी के भाई भारत सिंह रावत द्वारा उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि दी गयी।
तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिक कल्याण एवम उत्थान समिति के पदाधिकारियों व नगरपालिका से पहुंचे अधिशासी अधिकारी द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गयी, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे सचिव भुवन सिंह डंगवाल द्वारा सभी कारगिल शहीदो को याद करते हुवे कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित वीर नारिया व पूर्व सैनिको से शहीदो की याद में दो मिनट का मौन रखवाया गया,कार्यक्रम में उपस्थित सभी को धन्यवाद प्रेषित किया व साँथ ही कार्यक्रम में उपस्तिथ कारगिल योद्धाओ से उनके विचार और युद्ध के समय उत्तप्पन उन हालातो से लोगो को रूबरू भी करवाया जिनके आँखों के सामने ये युद्ध चला और वो अपनें कई वीर सैनिको को खोकर कारगिल टाइगर हिल पर अपनी विजयी तिरंगा लहरा कर वापस अपनें घर पहुंचे।
वीरता की इस कहानी को सुन कार्यक्रम में उपस्थित वीर नारी व स्वयं सहायता समूह की महिलाओ व पूर्व सैनिको की आँखे नम हो गयी,अध्यक्ष श्री कुलवंत सिंह रावत द्वारा बताया गया वो हमेशा से ही अपनें कार्यकाल में वीर नारियो के काम के लिए हमेशा तत्पर है, किसी भी समस्या हेतु वीर नारिया व पूर्व सैनिक उनके पास कभी भी आ सकते है।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रतिनिधि चंद्र मोहन सिंह मनराल, कोषाध्यक्ष भरत सिंह रावत, ऑडिटर पूरन सिंह बिष्ट,सल्ट से आये पूर्व सैनिक आनंद सिंह कड़कोटी,ऑडिटर ललित मोहन खाती,पूर्व सैनिक, भगवत सिंह चौहान,लोकमान सिंह, हरगोविंद सिंह,सभासद नगरपालिका कमला ढोंडियाल,पांचाली महिला स्वयं सहायता समूह नगरपालिका की प्रेमा अरोड़ा, उषा नेगी,सुमन चौहान,विभा श्रीवास्तव व आदि शक्ति स्वयं सहायता की प्रमिला जोशी, सुनीता देवी, बसंती देवी ने पुष्प चढ़ा कर शहीदो को श्रधांजलि दी।
