Chief Minister Pushkar Singh Dhami Inaugurates Online Desk Board through Digitization Process on Tehsil Diwas and District Magistrate Janata Diwas. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील दिवस एवं जिलाधिकारी जनता दिवस पर डिजिटाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से आंनलाइन डैस्क बोर्ड का शुभारंभ किया।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
Chief Minister Pushkar Singh Dhami Inaugurates Online Desk Board through Digitization Process on Tehsil Diwas and District Magistrate Janata Diwas. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को वीसी के माध्यम से सीएम हैल्पलाइन 1905 की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सीएम हैल्प लाइन पर आयी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी नियमित सीएम पोर्टल की मानिटरिंग कर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करें, शिकायकर्ता की शिकायत निस्तारण होने पर दूरभाष पर शिकायतकर्ता को समाधान होने पर अवश्य बतायें जिससे शिकायतकर्ता भी संतुष्ट हो।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा सरकार का मूल मंत्र सरलीकरण, समाधान, निस्तारण व संतुष्टि है। उन्होंने कहा सभी कार्यस्थलोें पर भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत के लिए 1064 एंटी करप्शन बोर्ड भी लगाना सुनिश्चित करेंगे।
वीसी में आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि मण्डल मंें कुल 93206 शिकायतेें सीएम पोर्टल पर दर्ज हुई जिसमें से 76469 शिकायतों का निस्तारण किया गया है, शेष 7784 शिकायतें आशिंक रूप से बन्द की गई तथा 8953 शिकायतें शेष है जिनका शीघ्र ही निस्तारण करने के निर्देश दिये हैं। आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री हैल्प लाईन 1905 की समीक्षा मण्डल में नियमित की जाती है।
————————-
जिला सूचना अधिकारी नैनीताल 05946- 220184