उम्मीद महिला स्वायत्त सहकारिता न्याय पंचायत छोई की कार्यकारिणी समिति द्वारा खंड विकास अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया..

ख़बर शेयर करें -

उम्मीद महिला स्वायत्त सहकारिता न्याय पंचायत छोई की कार्यकारिणी समिति द्वारा खंड विकास अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया..

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर – आज उम्मीद महिला स्वायत्त सहकारिता न्याय पंचायत छोई की कार्यकारिणी समिति द्वारा खंड विकास अधिकारी महोदय को एक ज्ञापन दिया गया.. जिसमें उम्मीद महिला स्वायत्त सहकारिता का स्टाफ केवल उम्मीद CLF से जुडी महिलाओ को ही रखने की माँग की गयी.. और विज्ञापन के तहत निकलने वाले पदों पर उम्मीद CLF की महिलाओ का चुनाव किये जाने की बात कही गयी..

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल का नशा तस्करों पर करारा वार—हल्द्वानी में XUV700 से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

 

 

जिससे की समूह में कार्य कर रही अनुभवी और शिक्षित महिलाओ को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके..और उम्मीद महिला स्वायत्त सहकारीता समूह की अनुभवी महिलाओ के साथ उचित सामनजस्य और सहभागिता बैठाकर आजीविका के नए आयामों को प्राप्त कर सके…

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृति के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा उठाए गए कदमों की संतजनों ने की सराहना ।

 

 

 

खंड विकास अधिकारी द्वारा इस पर उचित आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया..ज्ञापन देने वालों श्रीमती गंगा देवी, श्रीमती बबिता बिष्ट, श्रीमती मंजू देवी, श्रीमती शीतल बिष्ट, श्रीमती रेखा मेहरा, श्रीमती दीपा देवी मौजूद रहें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *