थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त पर उधमसिंहंगर पुलिस ने घोषित किया पच्चीस हजार का इनाम।

ख़बर शेयर करें -

थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त पर उधमसिंहंगर पुलिस ने घोषित किया पच्चीस हजार का इनाम।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

*अभियुक्त का नाम व पता—*
जगदीश उर्फ राजकमल उर्फ राज पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम अनावा तहसील पवार्या चौकी बड़ागांव थाना पवायां जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

उक्त आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का है जो ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में 02 हत्याएं व 01 महिला पर जानलेवा हमला कर फरार है। जिस संबंध में थाना ट्रांजिट कैंप में एफ आई आर नंबर 224/2023 धारा 457/302/307 आईपीसी पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें 👉  खोए मोबाइल वापस मिलने पर खुशी से झूमे लोग — नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया।

 

 

 

*आरोपी पर एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा 25,000 का ईनाम घोषित किया गया है।*

उक्त आरोपी का पता/जानकारी देने वालो को उचित इनाम दिया जाएगा व उनका नाम पता गोपनीय रखा जाएगा । यदि इसके सम्बन्ध में कोई भी सूचना मिले तो निम्न नंबरों पर संपर्क करें।

यह भी पढ़ें 👉  आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने किया 23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन।

 

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर 9411112711

पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर 9411112742

थाना ट्रांजिट कैंप 9412088605

कंट्रोल रूम 9411112980

*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *