मूसलाधार बारिश के चलते हरिद्वार में भूस्खलन, रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरा।

ख़बर शेयर करें -

मूसलाधार बारिश के चलते हरिद्वार में भूस्खलन, रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरा।

 

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

हरिद्वार,  हरिद्वार में गुरुवार को प्रारंभ हुई मूसलाधार बारिश ने मानव जीवन को प्रभावित किया। इस बारिश के कारण मनसा देवी के पहाड़ से काली मंदिर के पास भूस्खलन हो गया, जिससे मंदिर के आसपास की क्षेत्र में मलबा बिखर गया। इसके साथ ही, भारी मात्रा में मलबा रेलवे ट्रैक पर भी गिर गया, जिससे रेल सेवाओं में भी बाधा पैदा हुई।

यह भी पढ़ें 👉  कमरा न देने पर भड़का गुस्सा, होटल कर्मचारी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

सूचना के अनुसार, ताजा हालात के चलते जिला प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए आस-पास के क्षेत्र से लोगों को हटाया ताकि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  "राष्ट्र सर्वोपरि: शेरवुड कॉलेज में उपराष्ट्रपति धनखड़ का युवाओं से आह्वान"

 

 

जल बहाव की चेतावनी के चलते गंगा नदी का जलस्तर भी उच्च हो गया है। सुबह 9 बजे के समय गंगा का जलस्तर 293.15 मीटर दर्ज किया गया है। इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्णय लिया है कि वह एक से लेकर 12 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित करेंगे, ताकि बच्चे किसी भी आपत्ति से बच सकें।

यह भी पढ़ें 👉  मंत्री रेखा आर्या ने किया रामनगर खाद्य गोदाम का निरीक्षण, सुधार कार्यों के दिए निर्देश।

 

 

बारिश के प्रभाव से गाड़ियों की चालन में भी असुविधाएं पैदा हुई हैं और रेल सेवाएं भी ठप्प हो गईं थीं, लेकिन बाद में मलबा को साफ करने के बाद रेलवे ट्रैक को सुचारू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *