नशे के सौदागर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 31 ग्राम स्मैक पकड़े जाने पर पहुंचा जेल।

ख़बर शेयर करें -

नशे के सौदागर पुलिस ने किया गिरफ्तार। 31 ग्राम स्मैक पकड़े जाने पर पहुंचा जेल।

 

अमित नौटियाल – संवाददाता

 

 रायवाला पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर खांड गांव के पास से नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 31 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन के दौरान नैनीताल पुलिस अलर्ट — बाजारों में बढ़ाई गश्त, डॉग स्क्वॉड व बम डिस्पोजल टीम की चेकिंग तेज।

 

 

जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल पहुंचा दिया है। प्रशिक्षु आईपीएस और रायवाला थाना अध्यक्ष जितेंद्र मेहरा ने बताया कि आरोपी की पहचान कदीर अहमद निवासी बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  दुर्घटना में मृत उपनल कर्मियों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दिए 50-50 लाख के चेक।

 

 

पूछताछ में कदीर ने बताया कि वह बरेली से सस्ते दाम में स्मैक लाकर ऋषिकेश देहरादून आदि क्षेत्रों में बेचने का काम करता है। जिससे उसे काफी अच्छा मुनाफा हो जाता है। कम समय में अधिक रकम कमाने की लालच में वह स्मैक बिक्री का धंधा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *