ख़बर शेयर करें -

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

गोरखपुर जिले के करमौरा गांव के पतरकी टोला में बीते मंगलवार की शाम एक महिला की रहस्यमयी मौत हो गई है, जिसमें परिवार के बीच विवाद की संदेहास्पद बातें सामने आई हैं। मृत महिला के मायके वाले उसके पति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पति यह कह रहे हैं कि महिला फंदे से लटक रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में बड़ा हादसा: गाजियाबाद के छात्रों से भरी टैम्पो ट्रैवलर खाई में गिरी, ह्यूमन चेन बनाकर हुआ रेस्क्यू।

 

घटना के अनुसार, 22 वर्षीय परमशीला निषाद, जो करमौरा गांव के कन्हैया निषाद की पत्नी थी, उसकी मौत की शाम में हत्या के आरोप में अपने मायके वालों के साथ वापस आई। परमशीला के मायके वाले उसके पति कन्हैया पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि परमशीला ने फोन पर उन्हें मारने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  *रील्स में बयान, हकीकत में जेल, आस्था व महिलाओं पर टिप्पणी पड़ी भारी* *सोशल मिडिया में फेम की चाहत ने दिया ज्योति अधिकारी को 14 दिन की सज़ा*

 

 

पति कन्हैया का कहना है कि वे उस समय घर पर नहीं थे, और जब वे घर लौटे तो परमशीला फंदे से लटक रही थी। उन्होंने उसे फंदे से उतार कर तुरंत डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन डॉक्टर ने मृत्यु की घोषणा कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  झोलाछाप डॉक्टरों का रामनगर में मरीजों की जान से खिलवाड़, स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा, तीन अवैध क्लीनिक सीज।

 

 

मामले में पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया है और सभी प्रत्यक्ष प्रमाणों की जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने मृत्यु की असल वजह की जांच के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।