“आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत ने नैनीताल के तल्लीताल बस अड्डे का किया निरीक्षण, अवैध शौचालय के मामले में कड़ी कार्रवाई की।”

ख़बर शेयर करें -

“आयुक्त कुमाऊँ  दीपक रावत ने नैनीताल के तल्लीताल बस अड्डे का  किया निरीक्षण , अवैध शौचालय के मामले में कड़ी कार्रवाई की।”

 

रोशनी पांडेय – सह संपादक

आयुक्त कुमाऊँ  दीपक रावत ने बुद्ववार को अचानक नैनीताल के तल्लीताल बस अड्डे पहुंचकर निरीक्षण के दौरान पाया कि बस अड्डे मे प्राधिकरण नैनीताल द्वारा निर्मित शौचालय बनाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

 

 

जिसका संचालन हेतु बायोटैेक कम्पनी को दिया था जिनके द्वारा उपरोक्त शौचालय को कमरे में तबदील कर अवैध रूप से परिवहन विभाग के इंर्चाज पूरन सिंह मेहरा की मिली भगत से पर्यटकांे को प्रतिदिन तीन हजार के हिसाब से किराये पर दिया होना पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 326 मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित।

 

 

जिसे  रावत ने गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरएम परिवहन एवं सचिव विकास प्राधिकरण का जवाब तलब करते हुए शौचालय को अवैध रूप से कमरे में परिवर्तन किया गया था। जहॉ पर छ यूरियल एक महिला टॉयलेट सीट लगी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

 

 

जिसे आयुक्त ने मौके पर ही तोड़ने के आदेश देते हुए पुनः शौचालय बनाने के निर्देश दिये।