चाकू की नोक पर आरोपी ने बुजुर्ग का मोबाइल और नगदी लेकर हुआ फरार।

ख़बर शेयर करें -

चाकू की नोक पर आरोपी ने बुजुर्ग का मोबाइल और नगदी लेकर हुआ फरार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

शहडोल में सुबह चार बजे ट्रेन से उतरकर चंद्रेश जैन उम्र 66 साल निवासी दरभंगा चौक अपने घर जा रहे थे। तभी आदतन अपराधी धनराज समुद्र रास्ते में मिल गया। बुजुर्ग को चाकू दिखाकर डराने धमकाने लगा। चाकू की नोक पर आरोपी ने बुजुर्ग का मोबाइल और नगदी लेकर वहां से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देश पर नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई जारी, काठगोदाम पुलिस ने हरियाणा के तस्कर को 1.404 किग्रा चरस के साथ किया गिरफ्तार।

 

 

 

बुजु्र्ग घर पहुंचे और घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी। सुबह होते ही कोतवाली पहुंच मामले की शिकायत की गई। कोतवाली पुलिस ने कुछ घंटे के भीतर ही धनराज को पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने लूट की धारा पर मामला दर्जकर आरोपी को पैदल कोतवाली से न्यायालय तक ले जाकर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस की कार्रवाई: सट्टे की खाई-बाड़ी करते 3 सट्टेबाज गिरफ्तार।

 

 

 

कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शहर के पांडव नगर में भीड़भाड़ वाली जगह पर शिक्षक को चाकू से गोद कर हत्या करने का मामला भी सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। लेकिन उसकी गिरफ्तारी अभी तक न हो सकी है। हत्या के मामले के साथ-साथ आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई भी की गई है। इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, लगातार चोरी, लूट, डकैती और हत्या जैसी घटना सामने आ रही है।