टिपर के गिरने से चालक सहित तीन लोगों की मौके पर हूई मौत, पांच मजदूर हूये घायल।

ख़बर शेयर करें -

टिपर के गिरने से चालक सहित तीन लोगों की मौके पर हूई मौत,  पांच मजदूर हूए घायल।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

चिड़गांव के संदासू सड़क पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, टिपर के गिरने से चालक सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, और पांच मजदूर घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में किस दिन होगी आयोजित देखिये पूरी खबर। 

 

हादसे के मुताबिक, रविवार की शाम को काम खत्म करने के बाद, सभी खशधार संदासू की ओर टिपर में वापस जा रहे थे। इसी दौरान, टिपर खशधार के समीप कैंची में गहरी खाई में गिर गया, जिससे यह दुर्घटना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

 

 

स्थानीय लोगों ने हादसे की त्वरित सूचना पुलिस को दी, और स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से देर रात तक सभी मृतकों और घायलों को नाले से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, सभी अधीनस्थों को प्रभावी जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश**कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता*

 

घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है, जबकि मृतकों का पोस्टमार्टम अस्पताल में करवाया गया है। हादसे के बारे में विस्तार से जांच की जा रही है ताकि इसकी वजह और दुर्घटना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके।