टिपर के गिरने से चालक सहित तीन लोगों की मौके पर हूई मौत, पांच मजदूर हूये घायल।

ख़बर शेयर करें -

टिपर के गिरने से चालक सहित तीन लोगों की मौके पर हूई मौत,  पांच मजदूर हूए घायल।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

चिड़गांव के संदासू सड़क पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, टिपर के गिरने से चालक सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, और पांच मजदूर घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  लीसा तस्करी पर वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, पिकअप वाहन छोड़कर भागे तस्कर।

 

हादसे के मुताबिक, रविवार की शाम को काम खत्म करने के बाद, सभी खशधार संदासू की ओर टिपर में वापस जा रहे थे। इसी दौरान, टिपर खशधार के समीप कैंची में गहरी खाई में गिर गया, जिससे यह दुर्घटना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  दिनदहाड़े चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, जेवर, तमंचा और बाइक बरामद।

 

 

स्थानीय लोगों ने हादसे की त्वरित सूचना पुलिस को दी, और स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से देर रात तक सभी मृतकों और घायलों को नाले से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टांडा चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत – कुख्यात डिवाइडर फिर बना जानलेवा।

 

घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है, जबकि मृतकों का पोस्टमार्टम अस्पताल में करवाया गया है। हादसे के बारे में विस्तार से जांच की जा रही है ताकि इसकी वजह और दुर्घटना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके।