सलीम अहमद शाहील – संंवाददाता

रामनगर तराई पष्चिमी डिवीजन के मालधन क्षेत्र तुमड़िया डाम में वाघ ने दो दिन से गन्ने के खेत मे अपना डेरा जमाया हुआ है। ग्रामीणों ओर वन विभाग की टीम ने वाघ को भगाने के प्रयास किये लेकिन वाघ गन्ने के खेत से निकलने को तैयार नही है। ग्रामीणों ने ये भी बताया कि जैसे ही उसको हमारी आहट महसूस होती है तो वो जोर जोर से दहाड़ने लगता हैं और हम पर हमलावर हो जाता है। अगर जल्द ही वाघ को पिंजरे में कैद नही किया गया तो वाघ कोई बड़ी अनहोनी कर सकता है। वही अब वन विभाग वाघ को पकड़ने के लिए पिजरा लगाने की बात कर रहा हैं।
