कैडेटों ने दिया स्वच्छता ही सेवा का संदेश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
*रामनगर। गार्बेज फ्री इंडिया -स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वर्ल्ड मेरीटाइम डे के अवसर पर पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की 79 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी यूनिट के कैडेटों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। कैडेटों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए जनमानस से प्लास्टिक और पालीथिन का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया। उन्होंने गार्बेज फ्री इंडिया स्वच्छता ही सेवा अभियान(15सितम्बर से 2अक्तूबर 2023)को सफल बनाने का सन्देश भी दिया।इससे पूर्व कैडेटों ने स्वच्छता अभियान हेतु जन समाज को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया।
कैडेटों ने प्लास्टिक उन्मूलन हेतु नुक्कड़ नाटक भी किया जिसके द्वारा जनमानस के लिए प्लास्टिक बैग को छोड़कर कागज या कपड़े का बैग प्रयोग करने हेतु संदेश प्रसारित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे व कमान्डिंग ऑफिसर कर्नल एस.बी.मलागी ने कैडेटों के प्रयासों की सराहना कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में सीनियर अन्डर ऑफिसर सूरज सिंह बिष्ट,अन्डर ऑफिसर कार्तिक बिष्ट व सक्षम चौहान, महिमा,रिंकी, निकिता,पंकज कोरंगा,सुमित आदि उपस्थित रहे।*

