पुलिस ने बढ़ाई सीमाओं पर चौकसी।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय -सह सम्पादक

रुद्रपुर/बाजपुर/खटीमा उत्तराखंड के बार्डर पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस और एस एस बी के जवानों ने खटीमा, रुद्रपुर, बाजपुर के दौराहा की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। शनिवार को दोहरा पुलिस/खटीमा पुलिस और रुद्रपुर पुलिस ने आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की, वही स्वास्थ्य विभाग ने आवाजाही करने वाले लोगों के सैंपल लिए। दोराहा पुलिस चौकी की टीम ने यूपी से जुड़ने वाली राज्य की सीमा पर कड़ी नजर रखी हुई है। चौकसी के दौरान अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने आपदा परिचालन केंद्र से की आपात स्थिति की समीक्षा, चारधाम यात्रा अस्थायी रूप से रोकी गई।

 

वही सीमाओं पर तैनात स्वास्थ्य महकमे की टीम ने राज्य में आने वाले लोगों की सैंपलिंग की और थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। बिना जांच पड़ताल के किसी को भी राज्य में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने अब तक कई वाहनों से लाखों की नकदी बरामद की है। जिसके बाद पुलिस और भी सतर्क हो गई है। निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार कोई भी व्यक्ति पचास हजार से अधिक की रकम लेकर नहीं चल सकता है।इस दौरान पुलिस ने बहुत से ऐसे वाहनों से लाखों रुपए जब्त किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *