कार्बेट टाइगर रिजर्व के शिक्षा-संस्कृति कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का उत्साहपूर्ण स्वागत।

ख़बर शेयर करें -

कार्बेट टाइगर रिजर्व के शिक्षा-संस्कृति कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का उत्साहपूर्ण स्वागत।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

 

वन्यप्राणी सप्ताह वर्ष 2023, कार्बेट टाइगर रिजर्व के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार आज दिनांक 03 अक्टूबर 2023 को सर्वप्रथम प्रातः 9.00 बजे प्राथमिक विद्यालय, हिम्मतपुर डोटियाल, रामनगर के छात्र-छात्राओं को कार्बेट टाइगर रिजर्व के धनगढ़ी स्थित इण्टरप्रिटेशन सेण्टर में शैक्षिक भ्रमण कराया गया तथा उन्हे वन्यजीवों पर आधारित फिल्म दिखाई गई। शैक्षिक भ्रमण के दौरान वन क्षेत्राधिकारी, सर्पदुली श्री बिन्दर पाल द्वारा स्कूली बच्चों को वन एवं वन्यजीवों के महत्वों पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात प्रातः 11.00 बजे चित्रकला प्रतियोगिता रामनगर वन परिसर के संध भवन में आयोजित करायी गयी। उक्त चित्रकला प्रतियोगिता में गुरूनानक, ग्रेट मिशन, ओकबड्स, एम0पी0एच0आई0सी0 रामनगर, जी0पी0पी0 कन्या इन्टर कॉलेज, ए0यू0जी0जी0आई0सी0 रामनगर, जिम कार्बेट, सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर पब्लिक स्कूलों, सेन्ट जोजॉब आदि के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश पर अवैध शराब पर सख्त शिकंजा, ट्रांसपोर्ट नगर से 11 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

 

 

 

इसके पश्चात सांय 2ः00 बजे से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और कॉर्बेट फाउण्डेशन, (टी0सी0एफ0) ढ़िकुली रामनगर के सहयोगात्मक कार्यशाला का आयोजन निदेशक कार्बेेट टाइगर रिजर्व कार्यालय के सभागार में किया गया। जिसका उद्देश्य साइबर अपराध, अवैध शिकार में उभरती चुनौतियों को ध्यान में रखते हुये वन्यजीव अपराध से निपटने एवं तैयारियों की दिशा में इसका अत्यधिक महत्व होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जीएसटी छापे पर उठे सवाल — ट्रांसपोर्टर ने लगाया “व्यक्तिगत स्वार्थ” में कार्रवाई का आरोप।

 

 

 

इस कार्याशाला में कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं पश्चिमी वृत्त के अन्तर्गत स्थित तराई पूर्वी, तराई केन्द्रीय, हल्द्वानी वन प्रभाग, तराई पश्चिमी, रामनगर वन प्रभाग के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्याशाला का शुभारम्भ डॉ0 धीरज पाण्डे, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा किया गया। उक्त कार्याशाला का संचालन वन्यजीव अपराध नियन्त्रण ब्यूरो दिल्ली के विशेषज्ञ डॉ0 ए0 प्रगतेश द्वारा किया गया। जिसमें उनके द्वारा साइबर अपराध में अंकुश लगाये जाने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

 

 

 

इस कार्यक्रम में डॉ0 धीरज पाण्डे, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, दिगंथ नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, श्री दीप चन्द्र आर्या, वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी, श्री बाबू लाल, उप वन संरक्षक हल्द्वानी वन प्रभाग, श्री प्रकाश आर्या, उप वन संरक्षक तराई पश्चिमी वन प्रभाग, डॉ0 एच0एस0 बरगली कॉर्बेट फाउण्डेशन, (टी0सी0एफ0) ढ़िकुली रामनगर,  अमित ग्वासीकोटी, पार्कवार्डन, डॉ0 शालनी जोशी उप प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ एवं अन्य वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी, ललित मोहन, उप प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी, शोध एवं अनुश्रवण रेंज, संजय कुमार पाण्डे, प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी, श्रीमती रितु बेलवाल, श्रीमती प्रेमा तिवारी वन आरक्षी तथा दीप्ती पटवाल आदि उपस्थित थे।