उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
काशीपुर उत्तराखंड विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत कुंडा थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव में दाबिश देकर घर में चल रही नक़ली दवा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले दस लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा फैक्ट्री लगी मशीनें और करीब दो करोड़ की दवाइयां बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बीते मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिदरजीत सिंह ने कुंडा थाने में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नैनी फैक्ट्री के पीछे बाबरखेडा शाहगंज में एक घर में कुछ अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी।
जहां से समय समय पर छोटे लोडिंग वाहनों में सभावत अवैध शराब एक घर से बनाकर सप्लाई होने के साथ एक संदिग्ध घर में नक़ली दवाइयों की फैक्ट्री चलने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाबरखेडा शाहगंज में संदिग्ध घर में दाबिश दी। वहां पर दस लोग मौजूद मिलें। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विपिन कुमार निवासी मोहम्मदपुर जट थाना मंगलौर जिला हरिद्वार हाल निवासी ग्राम सुलतानगढ थाना कुंडा, सहदेव गुप्ता व देवराज गुप्ता निवासी ग्राम भोजीपुरा थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश, रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम पहाड़पुर बरेली, प्रदीप सिंह निवासी बनियानी पूर्वा थाना देहात जिला हरदोई, वासुदेव निवासी पीपलसाना, चौधरी थाना भोजीपुरा बरेली, जगमोहन शर्मा निवासी हरियावाला थाना कुंडा, सचिन कुमार निवासी ग्राम मालधन रामनगर, उदित कुमार ग्राम कोटला नगला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद और पाकेश निवासी थाना कुंडा बताया।
घटनास्थल से फैक्ट्री में लगी बड़ी बड़ी करोड़ों की मशीनें और करीब दो करोड़ रुपए की दवाइयां बरामद की गई। पूछताछ में विपिन कुमार ने बताया कि उसने यह फैक्ट्री लगाई है। साथ ही यह भी बताया कि वह इससे पहले कोतवाली रुड़की से नकली फैक्ट्री चलाने पर जेल की हवा खा चुका है। काशीपुर में उसने यह फैक्ट्री करीब 1 महीने पहले ही संचालित की थी। इसके बाद पुलिस टीम ने आगे की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल उधम सिंह नगर मीनाक्षी बिष्ट व सुधीर कुमार को मौके पर बुलाया और बरामद दवाइयों को दोनों वरिष्ठ औषधि निरीक्षकों के सुपुर्द किया। मशीनें भारी होने के कारण उन्हें उसी मकान में सील कर दिया गया।
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सुधीर कुमार की तहरीर पर कुडा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420 120 बी 274 275 276 468 आईपीसी तथा कॉपीराइट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह कुंडा थाना अध्यक्ष प्रदीप नेगी सूर्या चौकी प्रभारी एसआई पूरण सिंह तोमर मंडी चौकी प्रभारी एसआई मनोहर चंद्र शिवराजपुर पट्टी चौकी प्रभारी अमित शर्मा सिपाही नीरज बिष्ट देवेंद्र बिष्ट सुमित कुमार मनोज बोरा नीरज नेगी जितेंद्र चौहान नरेश चौहान विनोद कंबोज शामिल है।
























