उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रुद्रपुर – ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखर्जी नगर जगतपुरा में अवैध शराब के धंधे में लिप्त महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गश्त कर रही पुलिस को देखकर आरोपी महिला एक गली में मुड़ गई और तेजी से चलने लगी। संदेह होने पर महिला को पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली, तो जरीकेन में करीब दस लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पूछताछ में महिला ने अपना नाम सुलाता मंडल बताया। वही पुलिस ने दक्ष चौराहे से गंगा पुर जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति को जरीकेन लिए हुए संदिग्ध परिस्थितियों में बैठा हुआ देखा।
तलाशी के दौरान उसके पास से बीस लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रामपुर थाना नारकी जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश निवासी दीपक बताया। उधर पंतनगर पुलिस ने नगला बाईपास रोड पर वन विभाग के बैरियर से इन्दा कालोनी को जाने वाले रास्ते पर एक पेड़ के नीचे जरीकेन हाथ में लिए खड़े व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से करीब बीस लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी अपना नाम थाना केलाखेड़ा निवासी राजू सिंह बताया। महिला सहित तीनो के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
























