रामनगर के पहले ई रिक्शा सर्विस सेण्टर का डॉ. जफर सैफी ने शुभारम्भ किया।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर के पहले ई रिक्शा सर्विस सेण्टर का डॉ. जफर सैफी ने शुभारम्भ किया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर। क्षेत्र के प्रथम ई रिक्शा सर्विस सेण्टर का शुभारम्भ समाजसेवी डॉ. जफर सैफी के द्वारा फीता काटकर किया गया। बुधवार को ग्राम पूछड़ी रोड, विश्राम घाट के सामने खुले सर्विस सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर श्री सैफी ने समस्त ई रिक्शा स्वामियो व चालको को बधाई देते हुये कहा कि इससे पूर्व उन्हे अपनी ई रिक्शा की सर्विस के लिये काशीपुर या हल्द्वानी जाना पड़ता था जिसमे समय व धन दोनो की खपत होती थी मगर अब रामनगर मे ही ई रिक्शा सर्विस सेंटर के खुल जाने के कारण ई रिक्शा स्वामियो व चालको को इसका लाभ मिलेंगा तथा उनके समय व धन दोनो की बचत होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  पंचम वित्त आयोग की संस्तुतियों पर सीएम धामी की बड़ी मंजूरी — 768.31 करोड़ की धनराशि जारी

 

 

 

इस मौके पर रामनगर ई रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष जुगेश अरोड़ा बंटी, महासचिव नजाकत अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मौ. शकील, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज, सचिव महबूब अली, नर सिंह, मुर्सरफ अली, मौ. नबी, तस्लीम, फईम, आदिल, जबर सिंह, असलम, मौ.नईम, खुर्शीद, जगदीश सिंह, शरीफ, नदीम, शराफत अली, चॉद, लईक अहमद, सतीश,

यह भी पढ़ें 👉  आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने किया 23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन।

 

 

 

आलमगीर, गोविंदा, गुलजार, रहीश, अब्दुल जाहिद, पिंकु, मुर्सरफ अली, शदाब, तस्लीम, फईम, सोनू, कबीर, शाकिर अहमद, आरिफ, रवि, भुवन, भुपेन्द्र, संजय राणा, प्रकाश चन्द्र, मनोज शर्मा, संजय सिंह, तारेश शर्मा, देवेन्द्र सिंह रावत आदि सहित बड़ी संख्या मे ई रिक्शा स्वामी व चालक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दुर्घटना में मृत उपनल कर्मियों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दिए 50-50 लाख के चेक।