जनता के विश्वास से ही मेरी सांसे चल रही हैं। – राजकुमार ठुकराल

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रूद्रपुर। निर्दलीय प्रत्याशी विधायक राजकुमार ठुकराल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सीटी का प्रचार चरम पर पहुंच चुका है रोज उनके साथ हजारों समर्थकों का कारवां उमड़ रहा है। रम्पुरा में उन्हें भारी संख्या में भाजपा कांग्रेस छोड़ लोग समर्थन देने के लिए जुट रहे हैं। शांति विहार कालोनी, दरियानगर, ट्रांजिट कैम्प, राजा कालोनी ठाकुर नगर, शिवनगर में भारी संख्या में जुटे लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया। ठुकराल ने कहा यह लड़ाई पूंजीपति और सामान्य व्यक्ति की लड़ाई है। भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिसने किसी भी मलिन बस्ती या गांव में प्रवास नहीं किया। कभी भी किसी गली कूचे में न घूमने वाले व्यक्ति को टिकट दिया गया है लेकिन सब कुछ पैसे से नहीं होता।

 

ठुकराल ने कहा मैंने आज तक किसी काम का कोई पैसा नहीं लिया। आज मेरे साथ धर्मयुद्ध में हजारों समर्थक श्री राम सेना की तरह काम कर रहे हैं। ठुकराल ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा संकट है। इससे पहले जब शहर पर सामने संकट आया था तब उन्होंने डटकर मुकाबला किया। आज जब उन पर संकट आया है तो मदद के लिए वह जनता की अदालत में हैं। ठुकराल ने कहा मेरे सामने जिसको टिकट दिया गया है वह आलीशन महलों में जीवन व्यतीत करने वाला व्यक्ति है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ, 12 टीमों ने लिया भाग।

 

ऐसे व्यक्ति से गरीब जनता की भलाई की उम्मीद नहीं की जा सकती। वो व्यक्ति कभी मलिन बस्तियों में नहीं गया। ठुकराल ने कहा कि कुछ लोगों ने लवादा तो हिंदू का ओढ़ रखा है लेकिन उनका असली चेहरा कुछ और है। ऐसे लोगों को भी जनता के सामने बेनकाब किया जायेगा। ठुकराल ने कहा कि इस चुनाव में षडयंत्रकारियों, छल प्रपंच करने वालों और समाज को दिशा भ्रमित करने वालों से सभी लोग सावधान रहें। उन्होंने कहा जनता का विश्वास ही मेरा मार्ग प्रशस्त कर रहा है। जनता के बिना कोई भी उपलब्धि मेरे लिये बेकार है। जनता की भावनाएं मेरे साथ हैं। जो कारवां आज हमारे साथ बढ़ रहा है, वह हमारा उत्साह निरंतर बढ़ा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

 

ठुकराल ने कहा कभी रूद्रपुर विधानसभा की जनता ने मुझे निराश नहीं किया। प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से लोग उन्हें भारी समर्थन दे रहे हैं। ठुकराल ने कहा 14 फरवरी से पहले छल प्रपंची उनके खिलाफ कई और षडयंत्र रचकर इस चुनावी समर में नैया पार करने की कोशिश करेंगे। ठुकराल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुझ पर विश्वास करें और षडयंत्रकारियों से सावधान रहें। कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने शहर गुण्डागर्दी रंगदारी नहीं होने दी।

 

जो लोग सूचना अधिकार का दुरूपयोग करते हैं जिन्होंने शहर को तुड़वाया, दुकानदारों को नुकसान पहुंचाया वो लोग आज मेरे खिलाफ एकजुट हो गये हैं। ठुकराल ने कहा समाज का विनाश करने वाले षडयंत्र रच रहे हैं। सुंदरपुर की घटना से साबित हो चुका है कि छल प्रपंचियों के मंसूबे क्या हैं ये लोग फूट डालकर राज करने की नीति पर चल रहे हैं। इन लोगों की करतूत से आज सुंदरपुर के लोग आहत हैं, अमन चैन वाले सुंदरपुर गांव को आज छावनी में तब्दील कर दिया गया है जिस सुंदरपुर मंे आज तक कोई झगड़ा नहीं हुआ उस सुंदरपुर को संवेदनशील बना दिया गया है। ग्रामीण अंचल में भी शहर जैसा माहौल कायम कर दिया गया है। ठुकराल ने कहा मुझे जनता ने दस साल तक विधायक के रूप में और उससे पहले पालिका ध्यक्ष के रूप में सेवा करते हुए देखा गया है मेरे माथे पर कोई कलंक नहीं। कोई किसी प्रकार का घोटाला नहीं किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 326 मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित।

 

इसीलिए जनता का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है। ठुकराल ने कहा कि रोज मेरे खिलाफ षडयंत्र रचे जा रहे हैं मुझे फंसाने की कोशिशें हो रही हैं लेकिन जनता के आशीर्वाद से उनका बाल भी बांका नहीं होगा। ठुकराल ने कहा जनता के विश्वास से ही आज मेरी सांसे चल रही हैं। आज जिस मुकाम पर वो हैं वह जनता की देन है उनके घर पर जो भोजन बनता है वो जनता की वजह से बनता हैं। वह इसके लिए जीवन पर जनता के ऋणी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *