सड़क हादसा : नेशनल हाईवे पर डंपर ने बाइक से जा रहे युवक-युवती को पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया,  युवती की मौके पर हूई दर्दनाक मौत।

ख़बर शेयर करें -

सड़क हादसा : नेशनल हाईवे पर डंपर ने बाइक से जा रहे युवक-युवती को पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया, युवती की मौके पर हूई दर्दनाक मौत।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर सुंदरपुर रेलवे क्रासिंग पर डंपर ने बाइक से जा रहे युवक-युवती को पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया। डंपर का पहिया युवती के पेट पर चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

जबकि युवक बाइक समेत दूर गिरने से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जाम खुलवाकर शव को कब्जे में लिया जबकि घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

 

 

फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार शाम सवा पांच बजे यह हादसा सुंदरपुर रेलवे क्रासिंग पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार युवक-युवती इटावा की ओर से बकेवर की तरफ जा रहे थे तभी रेलवे क्रासिंग के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

 

 

डंपर की टक्कर लगने से बाइक पर पीछे बैठी युवती शिवानी महेश्वरी पत्नी ललित महेश्वरी 28 वर्ष निवासी गली गोदाम भरथना डंपर के पहिये के नीचे आ गई। जिससे पहिया उसके पेट से होकर गुजर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हेलमेट पहना बाइक चालक वाजपेयी नगर भरथना निवासी आयुष वर्मा पुत्र संजय वर्मा बाइक समेत दूर गिरने से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रांसपोर्ट नगर में जुआ खेलते 4 गिरफ्तार।

 

 

दुर्घटना के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला। हादसा देख हाईवे से गुजर रहे वाहन सवार राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। तुरंत थाना फ्रेंड्स कालोनी इंस्पेक्टर सुधीर सिंह, उपनिरीक्षक अनुभव चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से युवती का शव एवं घायल युवक आयुष को जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही डंपर व बाइक को कब्जे में लेकर थाने भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

 

 

इधर, अस्पताल में डाक्टरों ने भी युवती को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। जबकि घायल युवक का उपचार किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि महिला शादीशुदा थी। दोनों आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं और इटावा घूमने आए थे। शाम को वापस जाते समय डंपर की टक्कर से यह हादसा हो गया।