बाइक सवार दंपती को ट्रक ने कुचला हादसे में महिला की हुई मौत।

ख़बर शेयर करें -

बाइक सवार दंपती को ट्रक ने कुचला हादसे में महिला की हुई मौत।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

मोंठ के पास सुल्तानपुरा गांव के सामने बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। हादसे में पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पति की हालत नाजुक है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दोनों तेरहवीं में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। दुर्घटना की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  *SSP मंजुनाथ टीसी की सख़्ती का असर—शहर में नशेड़ियों और मनचलों की रातों की नींद उड़ गई* *महिलाओं की सुरक्षा में नैनीताल पुलिस फुल एक्शन मोड—असामाजिक तत्वों की अब होगी खैर-खबर*

 

 

चिरगांव के सिया गांव निवासी राजेंद्र गुप्ता मंगलवार दोपहर पत्नी शीला (57) को लेकर चिरगांव में आयोजित तेरहवीं भोज में शामिल होने गए थे। थी। उसमें शामिल होने के बाद देर-शाम दोनों बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह दोनों जैसे सुल्तानपुरा गांव के पास पहुंचे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शीला ट्रक के पहिये के नीचे आ गईं। उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि राजेंद्र छिटककर दूर जा गिरे। उनके सिर, हाथ एवं पांव में गंभीर चोट आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुछड़ी में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई: 52 अवैध घर ढहाए, 90 से अधिक परिवार प्रभावित

 

 

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर चिरगांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल राजेंद्र को लेकर वह मेडिकल कॉलेज पहुंची। उसकी हालत नाजुक होने की वजह से इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। उधर, शीला की मौत के बाद परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए। शीला के दो बेटे दीपक और जीतू हैं। दोनों की शादी हो चुकी।