मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षिता में ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन।”

ख़बर शेयर करें -

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षिता में ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा आज ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा, विधायक निधि, जल संरक्षण, ओडीएफ आदि के कार्यों की समीक्षा बैठक सभी खंड विकास अधिकारियों एवं जिला स्तरीय रेखीय विभागीय अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

 

 

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ साथ समयबद्धता से किए जाएं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो कार्य विभागों के माध्यम से कनवर्जेंस से किए जाने हैं, उन्हें आपसी समन्वय के साथ तेजी से करें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 14.62 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति।

 

 

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आजीविका संबंधित कार्यों को प्राथमिकता एवं विशेष सक्रियता से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी कार्यों में वित्तीय एवं भौतिक प्रगति को बढ़ाने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी एसके पंत समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में प्रतिबंधित कफ सिरप पर सख्त कार्रवाई, मेडिकल स्टोरों से नमूने जब्त।

जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।