सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज सरस्वती विहार स्कूल में कई सम्मानित लोगो से मुलाकात की और उनका पटका पहना कर अपनी सहजता का परिचय दिया।

ख़बर शेयर करें -

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज सरस्वती विहार स्कूल में कई सम्मानित लोगो से मुलाकात की और उनका पटका पहना कर अपनी सहजता का परिचय दिया।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

सीएम धामी का भोजन से पूर्व संघ परिवार और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगो के साथ मिलने और उनके साथ भोजन करने का कार्यक्रम था, सीएम जैसे ही भोजन सभागार में पहुंचें उन्होंने वहां मौजूद सभी अतिथियों का स्वयं उनकी भोजन में पर जाकर कुशल क्षेम पूछी और उन्हे स्वयं पटका पहनना शुरू कर दिया, श्री धामी एक एक टेबल पर गए और सहजता से लोगो से मिलते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक: मुख्य सचिव ने समयबद्ध रिफॉर्म्स लागू करने के दिए निर्देश

 

 

इस अवसर पर संघ परिवार से डा अजय अरोरा, हरीश बिष्ट, कमल, नरेंद्र डा वीरेंद्र बिष्ट, डा जे एस खुराना, नीरज शारदा, सुनील शारदा, संजय अग्रवाल गोलू , गिरीश गुप्ता, हरी मोहन अग्रवाल, शशि भूषण अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, राहुल वार्ष्णेय, सीमा बक्शी, मनोज डागा, डा निलांबर भट्ट, देवलजी, देवकी नंदन भट्ट, कमल जगाती तलिताल व्यापार मंडल पदाधिकारी,अमरनाथ जोशी आदि मौजूद रहे। बाद में सीएम धामी ,पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के साथ भोजन करने बैठ गए और स्थानीय लोगो से बातचीत करते रहे