युवक ने जंगल ले जाकर कर दी पत्नी की हत्या, कोतवाली में कर दिया सरेंडर।

ख़बर शेयर करें -

युवक ने जंगल ले जाकर कर दी पत्नी की हत्या, कोतवाली में कर दिया सरेंडर।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

कलियर। एक युवक ने पत्नी के चरित्र पर शक होने पर उसे जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। युवक ने पहले महिला के दुपट्टे से उसका गला घोटा, फिर एक कांच के टुकड़े से गला रेत दिया। हत्या के बाद आरोपित सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद यह मामला सामने आया। पुलिस ने शव बरामद करते हुए आरोपित को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  साँवल्दे में महिला को मारने वाले बाघ के शक में नर बाघ पकड़ा गया, डीएनए जांच जारी।

 

 

मुलरूप से ज्वालापुर के अहबाबनगर मोहल्ला निवासी साहिबा (20) की बड़ी बहन की शादी कलियर में हुई थी। जिसके चलते साहिबा कलियर में अपनी बहन के यहां पर रहती थी। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात कलियर निवासी शादाब से हुई थी। शादाब एक गन्ने की चर्खी पर काम करता है। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि के देवी-देवताओं का अपमान करने वाली ज्योति अधिकारी पर मुकदमा दर्ज, महिलाओं और लोकसंस्कृति पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कुमाऊँ में उबाल।

 

 

करीब तीन माह पहले दोनों ने निकाह कर लिया। पिछले कुछ दिन से शादाब को अपनी पत्नी साहिबा के चाल चलन पर शक था। इसके चलते ही उसने उसे रास्ते से हटाने का मन बना लिया। योजना के मुताबिक रविवार शाम करीब चार बजे साहिबा को बातों में उलझाकर उसे कलियर-मेहवड़ मार्ग पर स्थित जंगल में एक नाले के पास ले गया।यहां पर मौका पाकर उसने साहिबा के गले में पड़े दुपट्टे से उसका गला घोट दिया। इसके बाद उसने कांच के टुकड़े से साहिबा का गला रेत दिया। हत्या के बाद आरोपित सिविललाइंस कोतवाली रुड़की पहुंच गया। शादाब ने पुलिस को बताया कि उसने मेहवड़ मार्ग पर स्थित जंगल में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में बड़ा हादसा: गाजियाबाद के छात्रों से भरी टैम्पो ट्रैवलर खाई में गिरी, ह्यूमन चेन बनाकर हुआ रेस्क्यू।

 

 

उसने यह भी बताया कि तीन महीने पहले ही उसने निकाह किया था। यह सुनकर पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया तथा मामले की जानकारी कलियर थाना पुलिस को दी।