दर्दनाक घटना : बस्ती जिले में संगम घाट के पास पेड़ से लटका शव, भीड़ ने उठाए सवाल; शराब और सामान की बरामद बढ़ा सनसनी”

ख़बर शेयर करें -

दर्दनाक घटना: बस्ती जिले में संगम घाट के पास पेड़ से लटका शव, भीड़ ने उठाए सवाल; शराब और सामान की बरामद बढ़ा सनसनी”

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला: निवेश दोगुना करने का झांसा देकर 8.10 लाख की ठगी, कंपनी मालिक गिरफ्तार।

 

 

बस्ती जिले में लालगंज थाने के संगम घाट के पास पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। मंगलवार तड़के उधर गुजर रहे कस्बे के लोगों की नजर पड़ी।

 

कुछ देर में भीड़ लग गईमौके से शराब की शीशी, पानी, कोल्डड्रिंक्स की बोतल, नमकीन का पैकेट बरामद हुआ है। मृतक की पहचान दिलीप शर्मा (42) पुत्र गया प्रसाद ग्राम भीटी माफी थाना महुली जनपद संतकबीर नगर के रूप में हुई।

मृतक के पुत्र बादल ने अपने पिता के रूप में पहचान की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फोरेंसिक टीम ने भी जायजा लिया।