दुखद : बप्पी लहरी के निधन से टूटा बॉलीवुड,  बॉलीवुड के सभी सितारों और सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि।

ख़बर शेयर करें -

बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री टूट गई है। स्वरकोकिला लता मंगेशकर को खोने के बाद अब बप्पी लहरी के निधन से बॉलीवुड के सितारे स्तब्ध हैं। सोशल मीडिया पर एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े सितारे बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बुधवार की सुबह बप्पी लहरी ने 69 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं, फैंस सदमे में हैं। हिंदी फिल्मों को शानदार संगीत से सजाने वाले बप्पी लहरी के निधन पर उनके चाहने वाले भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अजय देवगन ने बप्पी लहरी को याद करते हुए उनके निधन पर शोक जताया है। साथ ही हंसल मेहता, रवीना टंडन और सुभाष गई समेत तमाम लोगों ने उनकी आत्मा की शांति की कामना की है। बता दें कि आज सुबह ही बप्पी लहरी ने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली है। पिछले एक महीने से वह अस्पताल में ही थे लेकिन हाल ही में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से उन्हें दोबारा अस्पताल ले जाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *