उत्तरकाशी: निर्माणाधीन टनल हादसा, छोर का टूटना सूचना, मजदूरों को फंसाया, पुलिस और राहत दल मुहिम में”

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी: निर्माणाधीन टनल हादसा, छोर का टूटना सूचना, मजदूरों को फंसाया; पुलिस और राहत दल मुहिम में”

 

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

 

उत्तरकाशी- ब्रह्मखाल यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन टनल का एक छोर(सिलक्यारा की तरफ) से आज प्रातः में अचानक टूट गया है। जिसमें सिफ्ट चेंजिग के दौरान 40 के करीब मजदूर अन्दर फंस गये है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

 

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँच कर राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली गयी है। SP उत्तरकाशी के नेतृत्व में पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर, आपातकालीन 108 व निर्माणाधीन टनल में कार्यदायी संस्था NHIDCL की मशीनरी मौके पर बोरवेलिंग व टनल खुलवाने का कार्य कर रहें।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, सभी अधीनस्थों को प्रभावी जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश**कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता*

 

 

टनल में मजदूरों के लिये पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर होना बताया जा रहा है। एक और ऑक्सीजन पाइप भी टनल के अंदर पहुंचा दिया गया है। टनल के अंदर सभी मजदूर सुरक्षित हैं।