ई-कॉमर्स डिलीवरी की आड़ में गांजा और चरस तस्करी का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
ग्रेटर नोएडा बीटा थाना पुलिस ने एक ई-कॉमर्स कंपनी की डिलीवरी आड़ में शिक्षण संस्थान और कंपनियों के बीच गांजा और चरस तस्करी का गहरा खुलासा किया है। पुलिस ने बीबीए की पढ़ाई कर रही एक छात्रा समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 किलो गांजा, 400 ग्राम चरस, 148 फ्लिपकार्ट के लिफाफे, 41 पैकिंग पॉलीथिन, एक वर्ना कार, और एक बाइक बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 किलो गांजा, 400 ग्राम चरस और फ्लिपकार्ट कंपनी के 148 लिफाफे 41 पैकिंग पॉलीथिन बरामद की आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह ई-कॉमर्स कंपनियों के सामान की डिलीवरी की आड़ में गांजा और चरस की एजुकेशन हब के शिक्षण संस्थान और कंपनियों के कर्मचारियों को आपूर्ति करते हैं।
आरोपियों ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ उन्हें एमिटी यूनिवर्सिटी बेनेट यूनिवर्सिटी एचसीएल कंपनी और नॉलेज पार्क क्षेत्र स्थित कॉलेज के छात्रों और कर्मचारियों को आपूर्ति करने थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि छात्रों कर्मचारियों के मोबाइल पर ऑर्डर देने के बाद वह उनसे व्हाट्सएप पर लोकेशन मंगाकर फ्लिपकार्ट के लिफाफे और पॉलिथीन में पैक कर डिलीवरी कर देते हैं।