दिल दहला देने वाली हादसा: गुब्बारे के खेलते समय 6 साल की बच्ची की दुर्घटनाग्रस्त मौत, गले में फंसे टुकड़े से रुकी जिंदगी।”

ख़बर शेयर करें -

दिल दहला देने वाली हादसा: गुब्बारे के खेलते समय 6 साल की बच्ची की दुर्घटनाग्रस्त मौत, गले में फंसे टुकड़े से रुकी जिंदगी।”

 

 उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

उन्नाव जिले में मौरावां थाना क्षेत्र के मोतीखेड़ा गांव में मुंह से गुब्बारा फुला रही छह साल की मासूम बच्ची का अचानक गुब्बारा फूट गया। मुंह में दबा हिस्सा गले में जाने से उसकी सांस की नली चोक हो गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। मोतीखेड़ा निवासी देवदत्त की बेटी अभिलाषा (6) के चाचा मोहित कुमार के घर पर मंगलवार को हल्दी की रस्म थी। अभिलाषा भी अपनी मां रोनम के साथ गई थी, जहां वह गुब्बारों से खेलने लगी। फुलाने के दौरान गुब्बारा फूट गया और कुछ हिस्सा बच्ची के मुंह में रह गया।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट, 480 से अधिक दुकानों की हुई सघन चेकिंग।

 

गुब्बारे को निगलने के प्रयास में वह उसके गले में फंस गया। हालत बिगड़ती देख परिजन आनन-फानन उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना बुधवार को खेत में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

पिता देवदत्त के अनुसार डॉक्टर ने गले में गुब्बारे का टुकड़ा फंसने से सांस नली बंद हो जाने और दम घुटने से मौत होने की बात कही है। मासूम की मौत से परिजनों में हड़कंप में मच गया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है।