“उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी परीक्षा: नगर निगम सभागार, हल्द्वानी में महत्वपूर्ण बैठक हुई”

"उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी परीक्षा: नगर निगम सभागार, हल्द्वानी में महत्वपूर्ण बैठक हुई"
ख़बर शेयर करें -

“उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी परीक्षा: नगर निगम सभागार, हल्द्वानी में महत्वपूर्ण बैठक हुई”

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी  16 दिसंबर, 2023

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा की पूर्व तैयारी को लेकर अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान द्वारा नगर निगम सभागार हल्द्वानी में जनपद के परीक्षा केंद्रों के प्रधानाध्यक्ष/व्यवस्थापक के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोहों में नियमों का कड़ाई से पालन — ट्रैफिक अनुशासन की शीर्ष प्राथमिकता- पुलिस कप्तान मंजूनाथ,  उल्लंघन पर बड़े डीजे व बड़े व्हील लाइटिंग झालर होंगी जफ़्त, पुलिस अधिकारी सभी बारात घर, DJ व लाइटिंग झालर संचालकों के साथ करें गोष्ठी।

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट और परीक्षा केंद्रों के प्रधानाध्यक्ष/व्यवस्थापक को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा के सफल संपादन में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रत्येक परीक्षार्थी की प्रत्यक्ष रूप से बायोमेट्रिक व वीडियोग्राफी की जाए। कोई भी परीक्षार्थी बिना बायोमेट्रिक पर वीडियोग्राफी के परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  स्पोर्ट्स, ग्रीन लाइवलीहुड और यूथ एम्पावरमेंट मॉडल की मुख्य सचिव ने की सराहना।

 

जनपद अंतर्गत नैनीताल में 1 और हल्द्वानी में 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए

परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए

 

अपर जिलाधिकारी ने बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सभी परीक्षा केंद्रों के प्रधानाध्यक्ष/व्यवस्थापक को आपसी समन्वय बनाते हुए परीक्षा को सफल संपादन के लिए कहा। परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो साथ ही परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा कक्षा तक पहुंचाने में मैनेजमेंट मदद करें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने पुष्कर स्थित श्री ब्रह्मा जी मंदिर में की पूजा-अर्चना।

 

 

परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों में समय का विशेष ध्यान दिया जाए। अनुपयोगी सामग्री के साथ परीक्षार्थी को परीक्षा परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित है। परीक्षा पेपर के पैकेट की सील परीक्षार्थियों के सामने ही खोलें।

 

 

इस दौरान बैठक में समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट और परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक/प्रधानाध्यक्ष सहित पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग आदि अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।