वोटिंग मशीन व वीपीएड मशीन का डेमो दिया।

ख़बर शेयर करें -

वोटिंग मशीन व वीपीएड मशीन का डेमो दिया।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

रामनगर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा बीएलओ, जनप्रतिनिधियों, मतदाताओ को वोटिंग मशीन व वीपीएड मशीन के जरिये वोट डालने व आपके द्वारा दिये गये वोट के सही उम्मीदवार के खाते में जाने का डेमो दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  इंदौर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भार्गवी रावत ने बाईथले और ट्राईथले दोनों में जीते गोल्ड मेडल।

 

 

 

रविवार को जीपीपी कन्या इंटर कॉलेज में वोटिंग वीपीएड मशीन का डेमो आज शाम 4 बजे तक डेमो दिया गया। इस मौके पर निवर्तमान सभासद रुबीना सैफ़ी, समाजसेवी डॉ.ज़फर सैफ़ी, वार्ड की बीएलओ विनीता शर्मा, पूनम गोला, चाँदनी कस्सार, गीता भारती, निर्वाचन कार्यालय से मास्टर ट्रेनर महेश बिष्ट, प्रकाश चंद्र, देश दीपक तिवारी, विकास गगन, कांस्टेबल पूरन सिंह, मतदाता पंखुड़ी शर्मा, मोना गोला, विक्रांत वर्मा, पंकज पिंटू माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में मतदाता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

 

 

 

इस संदर्भ में सहायक निर्वाचन अधिकारी/उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने बताया कि प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गये मतदान स्थलों व बूथों पर यह डेमो कार्यक्रम अभी जारी रहेगा।