थाना कुण्डा पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत एक तस्कर के कब्जे से कुल-76 प्रतिबंध नशीले बरामद।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उ0सिं0नगर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत जनपद को नशा मुक्त किये जाने के सम्बन्ध समय-समय पर निर्देश दिये गये है। इस अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के पृयवेक्षण में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कुण्डा दिनेश सिंह फर्त्याल के कुशल नेतृत्व में कल दि0-16.12.2023 को सूर्या पुलिस चौकी प्रभारी उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद व उनके हमराही फोर्स द्वारा पशुपति फैक्ट्री से करीब 800 मी ग्राम बाबरखेड़ा को जाने वाली लिंक सड़क पर पुलिया के पास सुनसान स्थान पर मौजूद संदिग्ध व्यक्ति बब्लू पुत्र नदान शाह निवासी ग्राम बाबरखेड़ा थाना-कुण्डा जिला-उ0सि0नगर को शक के आधार पर घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड लिया गया था,
जिसकी जामा तलाशी में उसके कब्जे से कुल-76 प्रतिबंध नशीले Diazepam Injection IP की बरामदगी हुई।
जिससे पुछताछ में ज्ञात हुआ कि वह मुरादाबाद,बरेली से इंजेक्शन लाकर अपने ग्राहको को आसपास के क्षेत्रों में बेचता था। उक्त माल बरामदगी के आधार पर अभियुक्त बब्लू पुत्र नादान शाह निवासी ग्राम बाबरखेड़ा थाना-कुण्डा जिला-उ0सि0नगर को गिरफ्तार कर थाना कुण्डा में मुकदमा FIR N0-299/2023 धारा-8/22 N.D.P.S Act पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
बरामदा माल—
1- 76 प्रतिबंध नशीले Diazepam Injection IP
4. सिरिंज इंजेक्शन-10
गिरफ्तारी व बरामदगी पुलिस टीम-
1- उ0नि0 श्री राजेंद्र प्रसाद
2-कानि0 कुन्दन सिह भौर्याल
3-कानि0 राजीव कुमार

