रोशनी पांडेय – सह सम्पादक

देहरादून उत्तराखंड देवभूमि का एक और वीर जवान सियाचिन में शहीद हो गया। डोईवाला के कान्हरवाला के रहने वाले सेना में हवलदार जगेन्द् सिंह चौहान की सियाचिन में ग्लेशियर की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। सोमवार को रात को सेना की ओर से परिजनों को इस की सूचना दी गई।शहीद जवान का शव बुधवार को उनके निवास पर आने की संभावना है। 35 वर्षीय जगेन्द् सिंह भारतीय सेना की 325 लाइट एडी बटालियन में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। उनकी सेना में भर्ती साल साल 2007 में हुई थी।
उनकी बटालियन सियाचिन ग्लेशियर में तैनात हैं। उनके मामा सेवानिवृत्त कैप्टन मनवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि बीस फरवरी को सियाचिन में गश्त के दौरान ग्लेशियर टूटने से वह उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उनका उपचार सियाचिन के बेस अस्पताल में चल रहा था। सोमवार को रात करीब 12 बजे सेना के अधिकारियों ने दूरभाष पर बताया कि उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।उनका शव बुधवार को डोईवाला पहुंचने की संभावना है।























