आखिर किसकी श्रेय में रामनगर में हरे भरे पेड़ो में चल रही है आरियां।

ख़बर शेयर करें -

सलीम अहमद शाहिल – संंवाददाता 

रामनगर में फल पट्टी क्षेत्र में लगातार हाई कोर्ट की रोक के बाद भी चल रही हैं आरियां, भू माफियाओं ने कॉलोनीयां विकसित करने के लिए दिन दहाड़े ही 82 पेड़ों पर चलाइयाँ आरिया। बता दें कि भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं की 12 फरवरी की रात बगीचा मालिक ने आम के हरे भरे पेड़ों पर आरी चलाते हुए काट दिए। इस बीच सूचना पर वन विभाग तराई पश्चिमी की टीम ने मौके पर पहुंचकर बगीचे मालिक के खिलाफ 50 हजार जुर्माना किया। वही बगीचे का मालिक यहीं पर नहीं रुका, उसने दुस्साहस करते हुए और आम के फलदार वृक्षों को काट दिया। इस प्रकार कुल 82 हरे-भरे पेड़ों पर आरी चला दी गई, जिन्हें जड़ से काट दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने खटीमा में किया 215 फीट ऊँचे तिरंगे का लोकार्पण

 

यह घटना रामनगर के तेलीपुरा क्षेत्र की है बता दें कि पूर्व सीएम एनडी तिवारी ने आम वह बगीचों पर गांव को फल पट्टी क्षेत्र घोषित किया है, लेकिन फल पट्टी क्षेत्र घोषित होने के बाद भी मुनाफे के चक्कर में कंक्रीट के जंगलों को विकसित करने के लिए बड़े मुनाफे के चक्कर मे भूमाफिया लगातार हरे भरे पेड़ों फलदार पेड़ों को काटा जा रहा है।

 

वही इस विषय में जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत सिंह साही ने कहा कि हमसे किसी भी प्रकार की बगीचे मालिक द्वारा लोपिंग या अन्य किसी भी प्रकार की परमिशन नहीं ली गई थी। उन्होंने कहा कि वृक्ष अधिनियम के तहत बगीचे मालिक पर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

 

वहीं मामले में रामनगर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने कहा कि दोषी किसी भी प्रकार से बख्शे नहीं जाएंगे और उनके द्वारा बताया गया कि इन भू माफियाओं द्वारा 82 पेड़ो के साथ ही एक और व्यक्ति के 24 अन्य हरे भरे पेड़ो को काटा गया है जिसमें सीओ ने बताया कि जफर अहमद पुत्र खलील अहमद द्वारा रामनगर कोतवाली में पांच व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी जिसमें एक काशीपुर और चार रामनगर के निवासी हैं।  जिन्होंने उसके दो बिगा जमीन पर 24 पेड़ो को काटा गया है। जिनके विरुद्ध FIR No. 65/ 2022 धारा 379/427 भादवि 4/10 वृक्ष संरक्षण अधिनियम मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

 

वही आरटीआई कार्यकर्ता अजीम खान ने बताया कि मेरे द्वारा तहसील रामनगर में 20 दिन पहले इस बगीचे के कटने की लिखित सूचना दी गई थी लेकिन विभाग ने इसको नजरअंदाज किया। और कोई में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसकी वजह से भू माफियाओं द्वारा इसको जड़ से काट दिया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि भू माफियाओं को कुछ लोगों का संरक्षण प्राप्त है जिसकी वजह से वह ऐसा घिनौना अपराध कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *