जीवन मे लक्ष्य करे निर्धारित, सफलता चूमेगी कदम-रेखा आर्या।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज में आयोजित वार्षिक छात्रसंघ समारोह में की शिरकत,कहा छात्र हैं देश का भविष्य
देहरादून: आज प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने
श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज में आयोजित “छात्रसंघ समारोह”कार्यक्रम में बतौर मुख़्य अतिथि के रूप में शिरकत की जहां कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया,जहां छात्रो ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया।उन्होंने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें नशे से दूर रहने की अपील की कहा कि नशा हमारा और हमारे समाज का सबसे बड़ा शत्रु है।छात्रों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा, ताकि हम कहीं भटकें ना, और सफलता हमारे कदम चूमे।कहा छात्र देश का भविष्य ही नहीं अपितु वर्तमान भी है, यही हमारी विचारधारा होनी चाहिए।
साथ ही कहा कि छात्रसंघ राजनीति की वह पहली सीढ़ी है,जिसके माध्यम से हम देश की राजनीति में भाग लेते हैं और छात्रसंघ से ही हमें समाज के नेतृत्व का अनुभव मिलता है।कहा कि भारत देश विश्व का सबसे युवा देश है और यहां के युवा विदेशों में भी बड़ी-बड़ी कंपनियों में कार्यरत हैं और भारत का युवा हर क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर रहा है।उन्होंने कहा आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन और उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे है। कहा की युवा मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा।वही छात्रसंघ के पदाधिकारियों द्वारा कैबिनेट मंत्री को कॉलेज की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया जिनपर मंत्री ने समाधान का भरोसा दिया।
इस अवसर पर CIMS और UIHMT के चेयरमैन ललित जोशी जी,चेयरमैन आरोग्य मेडिकल कॉलेज(हरिद्वार)श्री संदीप केडिया जी,प्राचार्य प्रदीप सिंह जी,प्रदेश मंत्री ABVP ऋषभ रावत जी,केदारनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष देव प्रकाश सेमवाल जी,छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन सिंह नेगी जी,छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रियांशु रावत जी,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सुश्री आकक्षी मल्ल जी,छात्रसंघ सचिव नीरज रतूड़ी जी सहित अध्यापकगण और समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।