स्टोन क्रेशरों के खिलाफ़ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक 

काशीपुर – नगर में एक बार फिर अवैध खनन का काला कारोबार चरम पर है। खनन माफिया अवैध रूप से धरती का सीना चीर उप खनिज निकालकर लाखों के वारे न्यारे कर रहे हैं। वही प्रशासन के गठजोड़ से खनन माफिया अपने कारोबार को अंजाम दे रहे है। अवैध खनन के इस कारोबार से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

 

जनपद उधम सिंह नगर में एक बार फिर अवैध खनन ने जोर पकड़ लिया है जहां स्टोन क्रेशर स्वामी पोपलेन जेसीबी की मदद से गहरे गहरे गड्ढे कर खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। मशीनों द्वारा हो रहे अवैध खनन की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया लेकिन प्रशासनिक अमला इस ओर कोई भी ध्यान देता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एएचटीयू टीम ने स्पा सेंटर पर की छापेमारी, प्रिय मॉल में मचा हड़कंप।

 

तो वही काशीपुर कुंडेश्वरी क्षेत्र में स्थित मुरली स्टोन क्रेशर , जय स्टोन क्रेशर ,नेशनल स्टोन क्रेशर समेत क्षेत्र में स्थित क्रेशर द्वारा अवैध खनन के इस काले कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। पोकलेन जेसीबी की मदद से धरती का सीना चीर लगभग 100 फिट से अधिक गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्तर का संकट मंडराने लगा है। चिंतित ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों से समय-समय पर शिकायतें भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

 

लेकिन शिकायतों को अधिकारी नजर अंदाज कर रहे हैं जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वही अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया। उप जिला अधिकारी अभय प्रताप सिंह ने निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए और धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

H

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *