आग लगने से उत्पन्न आघात: ऋषिकेश में फुटकर सब्जी मंडी में दुकानों में भीषण आग

ख़बर शेयर करें -

आग लगने से उत्पन्न आघात: ऋषिकेश में फुटकर सब्जी मंडी में दुकानों में भीषण आग।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

ऋषिकेश की फुटकर सब्जी मंडी में एक दर्जन दुकानों में हुई आग ने स्थानीय व्यापारियों को भरपूर नुकसान पहुंचाया है। आग की शुरुआत के बाद दुकानों में लगे सामान और सब्जियों से आग की रफ्तार तेजी से बढ़ी, जिससे कई दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। इस घटना के बाद दमकल विभाग की टीम तत्परता से मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग को नियंत्रित करने में सफल रही। आग ने व्यापारी जगत में चौंकाहट मचा दी है और उन्हें भरपूर नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

 

 

धरोहर नगर निगम के अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि आग का कारण और हुए नुकसान की विवेचना की जा सके। इसके साथ ही, स्थानीय पुलिस ने भी घटना का अनुसन्धान करना शुरू किया है।

यह भी पढ़ें 👉  देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

 

 

जानकारी के मुताबिक रात करीब 1:45 बजे स्थानीय लोगों ने फुटकर सब्जी मंडी की दुकानों में आग की लपटे उठती हुई देखी। नजारा देख तत्काल घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

 

 

आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने भी मौका मुआयना किया है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे दुकानदारों में सनसनी मच गई। दुकानदारों ने बताया कि 31 दिसंबर को कृषि उत्पादन मंडी समिति बंद रहती है। इसलिए उन्होंने अपने-अपने दुकानों पर नए साल के हिसाब से काफी साग सब्जियां भरी थी। जो सब जलकर खत्म हो गई है। लाखों रुपए का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।