ट्रेन की टक्कर से नीलम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं मृतका के परिजनों,रिश्तेदारों और ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव में किसी के पास शौचालय नहीं है, जिसके चलते सभी लोग खेत अथवा रेलवे लाइन की तरफ ही शौच लिए जाते हैं।शौच के लिए के दौरान आए दिन हादसे होते रहते हैं। वहीं लोगों का यह भी आरोप है कि यादि शौचालय होता तो ऐसी घटना नहीं होती।
