दुखद हादसा : शाम को होने वाली बहन की शादी की तैयारी कर रहे तीन भाइयों की दुर्घटना में मौत।

ख़बर शेयर करें -

दुखद हादसा : शाम को होने वाली बहन की शादी की तैयारी कर रहे तीन भाइयों की दुर्घटना में मौत।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पदाक

 

जिस घर में बहन की बारात की आने की तैयारी चल रही थी, वहां एक साथ तीन भाइयों के शव पहुंचने पर कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया।घटना राजस्थान के सीकर जिले की है, जहां लोसाल थाना के अंतर्गत बहन की शादी की तैयारी कर रहे तीन भाई एक सड़क हादसे में काल का शिकार हो गए। रविवार को अलसुबह 2:30 बजे, शीशराम ओला अपने तीन अन्य कजन भाईयों के साथ शाम को होने वाली बहन की शादी की तैयारी के लिए कार से जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि के देवी-देवताओं का अपमान करने वाली ज्योति अधिकारी पर मुकदमा दर्ज, महिलाओं और लोकसंस्कृति पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कुमाऊँ में उबाल।

 

 

तेज गति से दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की एक पोल से टकराई, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  किसान ने की आत्महत्या, फेसबुक लाइव में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप।

 

 

पुलिस ने जानकारी दी है कि डीडवाना होटल पर स्थित गणगौर होटल के पास नगर पालिका के एक पोल से टकराने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है और कार की गति इतनी तेज थी कि दुर्घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। तीनों भाई पढ़ाई कर रहे थे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  *रील्स में बयान, हकीकत में जेल, आस्था व महिलाओं पर टिप्पणी पड़ी भारी* *सोशल मिडिया में फेम की चाहत ने दिया ज्योति अधिकारी को 14 दिन की सज़ा*